CG Accident Breaking : मोड़ में हुआ हादसा, तेज़ रफ्तार कार अनियांत्रित होकर पलटी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

कोरबा।सरकार के डेटा के अनुसार, 2021 में हुए सभी सड़क हादसों में से करीब 40 फीसदी दोपहर को 3 बजे से रात 9 बजे के बीच हुए हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ये आंकड़ा इन चंद घंटों को भारतीय सड़कों पर जानलेवा और खतरनाक साबित करने के लिए काफी है. आधिकारिक डेटा विश्लेषण के अनुसार, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय सुरक्षित बताया गया है। इसी बीच बिलासपुर( bilaspur) से कोरबा आ रही तेज रफ्तार कार कासनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास अनियांत्रित होकर पलट गई. जिससे कार में सवार 5 लोगों में से एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोट आई है।

बताया जा रहा है जहां  कार पलटी, वहां एक गहरा कुआं था. कार कुएं में जाते-जाते बची. घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना बुधवार( wednesday) देर रात की बताई जा रही है। इस खबर पर अपडेट जारी है।