MI vs LSG: MI के मुंह से जीता हुआ मैच छीनने वाले गेंदबाज मोहसिन खान हुए भावुक, बोले- ICU में भर्ती थे पापा

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम आमने-सामने थीं। मुंबई की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। ऐसे में लखनऊ के एक गेंदबाज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मुंबई से लगभग जीता हुआ मैच छीन लिया।

मोहसिन के सामने बेबस हुए कैमरून और टिम-

जी हां, लखनऊ के इस गेंदबाज का नाम मोहसिन खान है। अंतिम ओवर में मुंबई की ओर से क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड जैसे धुरंधर बल्‍लेबाज थे। टिम डेविड को बेहतरीन फिनिशर माना जाता है, लेकिन इस बार दोनों बल्लेबाजों ने मोहसिन के सामने के घुटने टेक दिए।

पिता को समर्पित की जीत-

इसके चलते लखनऊ ने 5 रन से मैच अपने नाम किया और प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा।मोहसिन ने आखिरी ओवर में लखनऊ के लिए गेंदबाजी की और कुल 3 में 26 रन देकर 1 विकेट अपनी झोली में डाला। मोहसिन खान ने मैच में अपनी यह जीत पिता को समर्पित की है।

आईसीयू में थे मोहसिन के पिता-

बता दें कि मोहसिन के पिता आईसीयू में भर्ती थे। इस बीच वे काफी इमोशनल भी हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता के लिए खेल रहा था। उनके पिता 15 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वह 10 दिन तक आईसीयू में भर्ती थे।

मोहसिन के खेल से खुश होंगे पिता-

मोहसिन ने कहा कि वो टीवी पर जरूर मैच देख रहे होंगे। उन्होंने कहा मैं पापा के लिए ही खेल रहा था और वे मेरी गेंदबाजी से आज काफी खुश होंगे। लखनऊ की इस जीत के साथ वे प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

मुंबई की राहें मुश्किल-

दूसरी ओर मुंबई की राह आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के लिए और मुश्किल होती हुईं नजर आ रही हैं। लखनऊ से हार के साथ ही मुंबई की टीम प्वाइंट टेबल में एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]