सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपिका में छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

दीपका। सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल, एसईसीएल- दीपका में वर्ष 2022 – 23 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र एवं पालकगण उपस्थित हुए।सर्वप्रथम स्कूल के छात्र -छात्राओं के द्वारा प्रार्थना गीत के साथ समारोह को प्रारंभ किया गया उसके उपरांत कमलेश देवांगन, व्यायाम शिक्षक के द्वारा सभी विद्यार्थियों, पालको का स्वागत किया गया। प्राचार्य रेव्ह शिजू रॉबर्ट के द्वारा सभी विद्यार्थियों, उनके पालक गण एवं स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित कर उनके द्वारा किए गए कार्य को सराहा गया तथा छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार की ओर से उन्हें बधाइयां दी साथ ही सभी उत्कृष्ट छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्रीमति निशी मरियम ने विद्यार्थियों को बधाई दी । इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपना अनुभव सभी विद्यार्थियों के साथ एवं पालकों के साथ साझा किया । पालकगणों ने भी स्कूल की हौसला अफजाई की एवं स्कूल में चल रहे क्रियाकलापों पर अपना विचार प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने विद्यालय में हो रहे नियमित पढ़ाई, खेलकूद अन्य कार्यक्रमों को सराहा एवं स्कूल में एक अच्छी शिक्षा के लिए प्राचार्य को साधुवाद दिया। अंत में उपप्राचार्य श्रीमती मरियम अब्राहम के द्वारा प्रार्थना कर श्रीमती मोनिका बाबू के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

कक्षा 10 वीं में

  1. उज्ज्वल द्विवेदी, 96.20 प्रतिशत
  2. देवांश तिवारी, 95.40 प्रतिशत
  3. गोविंद साहू, 93.80 प्रतिशत
  4. मोनालिका सिंह, 93.80 प्रतिशत
  5. प्रतिभा प्रमोद पिल्लई, 92.60 प्रतिशत
  6. अनन्या गुप्ता, 91.80 प्रतिशत
  7. दिया सुनु, 91.00 प्रतिशत
  8. सृष्टि सिंह राठौर, 90.00 प्रतिशत
  9. नीलोत्पल शुक्ला, 89.80 प्रतिशत
    1o. आदित्य सिंह चंदेल, 89.60 प्रतिशत

कक्षा 12वीं में

  1. अन्यकान्ति गरगरी, 92.20 प्रतिशत
  2. रिया साहू, 90.80 प्रतिशत
  3. भूमिका खैरवार 88.00 प्रतिशत