सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी

मुंबई ,17 मई । लगातार तीन दिनों तक सोनी व चांदी के भाव में स्थिरता के बाद आज कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंगलवार की अपेक्षा आज सोना-चांदी अधिक दामों पर खरीदी व बेची जाएगी।

सराफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,100 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 61,010 रुपए तय की गयी है वहीं, चांदी प्रति किलो 78,800 रुपये के दर से बेची जाएगी।

सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गयी है। प्रति किलो चांदी के दर में आज 300 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है। आज चांदी प्रति किलो 78,800 रुपए के भाव से बेची जाएगी जबकि कल भी (मंगलवार) शाम तक चांदी 78,500 रुपए की दर से बिक्री की गई है।

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 58,000 रुपए बिका। आज इसकी कीमत 58,100 रुपए तय की गई है यानी दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है।

वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,900 रुपए के भाव से खरीदा। आज इसकी कीमत 61,010 रुपए तय की गयी है यानी भाव में 110 रुपए की बढ़ोतरी तेजी आई है।