लाखों का अवैध स्क्रैप बरामद, 2 गिरफ्तार…

रायपुर ,16 मई  रायपुर की माना कैंप थाना पुलिस ने लाखों के अवैध कबाड़ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार 15 मई को थाना माना कैम्प पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे/4456 में कुछ व्यक्ति चोरी का कबाड़ (स्क्रैप) भरकर डूमरतराई की ओर से आ रहे है। पुलिस की टीम ने उक्त ट्रक वाहन की पतासाजी शुरू की। पतासाजी के दौरान ट्रक को माना मोड़ पास चिन्हांकित कर आता देख कर पुलिस की टीम ने ट्रक को रोका। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे और ट्रक में कबाड़ (स्क्रैप) भरा था। व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सावन कुमार साहू एवं आकाश पाण्डेय निवासी रायपुर बताया।

कबाड़ (स्क्रैप) रखने व परिवहन करने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और टीम को गुमराह करने की कोशिश करने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त कबाड़ (स्क्रैप) को चोरी का बताया। जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कबाड़ (स्क्रैप) वजनी 7300 किलोग्राम कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये तथा स्क्रैप परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे/4456 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
    
गिरफ्तार आरोपी
सावन कुमार साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 20 साल निवासी बजरंग नगर गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।
आकाश पाण्डेय पिता स्व अशोक पाण्डेय उम्र 27 साल निवासी कृष्णा नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।