निगम MIC की बैठक में विभिन्न विषयों पर महापौर ने किया चर्चा

दुर्ग ,16 मई  नगर पालिक निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता व आयुक्त लोकेश चंद्राकर,सभापति राजेश यादव एवं एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में डाटा सेंटर सभागार में 12 बजे से की गई।बैठक में 28 एजेंडों पर बारी-बारी चर्चा की गई।सभी विषयों पर विचार विमर्श कर एजेंडावार निर्णय लिया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,संजय कोहले, ऋषभ जैन,दीपक साहू,भोला महोविया,जयश्री जोशी,अनूप चंदानिया,सत्यवती वर्मा,जमुना साहू,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर,मनदीप सिंह भाटिया,कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, आरके पांडेय,प्रकाशचंद थवानी,जितेंद्र समैया,आरके पालिया,आरके बोरकर,संजय ठाकुर,जावेद अली,वीपी मिश्रा,थानसिंह यादव  आदि मौजूद रहे।बैठक में बाजार विभाग,लोक कर्म विभाग,जलकार्य विभाग व विद्युत विभाग के अलावा राजस्व विभाग  के विषयों पर महत्वपूर्ण 8चर्चा की गई।जिसमे निगम स्वामित्व की व्यवसायिक परिसर इंदिरा मार्केट फूल चबूतरा कुल 16 दुकानों के लीज अवधि 31 मार्च 23 को समाप्त हो रही है।उक्त आबंटीतियो द्वारा लीज नवीनीकरण की मांग को स्वीकृति की प्रदान की गई।

गंजपारा न्यू कम्प्लेक्स कुल 06 दुकानों में से 05 दुकानों के लीज अवधि 31 मार्च 23 को समाप्त,आबंटितियो की मांग अनुसार लीज बढ़ाने निर्णय पारित किया गया। नया बस स्टेंड छोटी लाइन कुल 71 दुकानों में से 62 दुकानों के लीज अवधि 31 मार्च 23 को समाप्त,नवीनीकरण की मांग को स्वीकृति दी गई।निगम स्वामित्व की व्यवसायिक परिसर इंदिरा मार्केट के लीज नवीनीकरण अपैल से मार्च 2038 तक अर्थात 15 वर्षो तक के लिए प्रथम तीन वर्षों में 25% किराया वृद्धि व लीज किया की शेष अवधि के प्रति 03 वर्षो में 5% चक्रवृद्धि ब्याज अनुसार किराया वृद्धि किया जाना प्रस्ताव को पारित किया गया।इसके अलावा इंदिरा मार्केट टिन शेड कुल 46 दुकानों के लीज  अवधि 31 मार्च 23 को समाप्त,नवीनीकरण को पास किया गया।कस्तूरबा बाल मंदिर परिसर को जैन मंदिर पाण्डुशिला स्थल व प्रांगण को दिगम्बर जैन समाज को सामाजिक धार्मिक गतिविधियों हेतु दिए गए मांगो के संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति की गई।

कस्तुरबा बाल मंदिर को दिगम्बर जैन समाज को अस्थाई रूप से किराये पर दिये जान के संबंध में विचार किया गया।विस्तृत कस्तुरबा बाल मंदिर को दिगम्बर जैन समाज को किराये पर दिये जाने हेतु मासिक किराया का निर्धारण महापौर परिषद के समक्ष किये जाने एवं निर्धारित होने वाले राशि में वार्षिक 10 प्रतिशत वृद्धि किये जाने के संबंध में विचार किया गया। इसके अलावा प्रतिबंधित चीजो का उपयोग वर्जित रहेगा। सामाजिक कार्यों के संचालन की अनुमति होगी।परिसर में अतिरिक्त निर्माण नहीं किया जायेगा।परिसर का रखरखाव समाज द्वारा किया जायेगा। 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत 07 नग ट्रेक्टर व टॉली (हाइड्रोलिक) लागत रू0 76.56 लाख हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से 21.11.2022 को निविदा आमंत्रित की गई थी। निर्धारित अवधि में प्राप्त 03 निविदाओं में “नमो ट्रेक्टरर्स” की दर 76,37000.00 (रू० छिहत्तर लाख सैतीस हजार मात्र) न्यूनतम् हैं।

उक्त प्राप्त न्यूनतम् दर की स्वीकृति की अनुशंसा निविदा समिति की बैठक दिनांक 25.01.2023 के निर्णय कं0-01 के तहत् की गई हैं। अतएवं उक्त प्राप्त न्यूनतम् दर व कुल व्यय रू0 76.37 लाख की स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। शहर के मार्केट एरिया में सी.सी.टी.वी.लगाने के कार्य की स्वीकृति दिनांक 15.फरवरी 2023 को नगरीय प्रशासन विकास विभाग के प्रबोधन / गौरव समागम कार्यक्रम 2023 के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा दुर्ग शहर के विकास कार्य हेतु राशि रू 25.00 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। उक्त स्वीकृति अनुसार शहर के मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में नगर के व्यस्त मार्केट एरिया में सी.सीटीवी लगाने हेतु प्राप्त निर्देशानुसार राशि रू 1.65 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया हैं।

सीसीटीवी लगाने हेतु उपरोक्तानुसार राशि रू 1.65 करोड़ के प्राक्कलन की स्वीकृति सहित पूर्ण प्रस्ताव शासन की ओर प्रेषित किये जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण को स्वीकृति दी गईं।वार्ड 45 पद्मानाभपुर में एमआईसी 748 से डामरीकरण कार्य,वार्ड 56 शीतला मंदिर के बाजू वाला सीमेंटीकरण सड़क रिपेयर,वार्ड 43 व 45 संतोषी मंदिर से आयरन बीटी रिनोवल रिपेयर तक कार्य,गिया तालाब पार सीमेंटीकरण सड़क रिपेयर कार्य,15 वे वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलियन प्लस सिटिस को वर्ष 2020-21 से 2020 -23 तक टाईड फण्ड-SWM के अंतर्गत।वार्ड 48 पुलिस लाइन बस्ती में शंकर नाला कलवर्ट तक नाली निर्माण,वार्ड 30 त्रिमूर्ति चौक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व कांशीराम ताम्रकार की कांस्य प्रतिमा स्थापना। मिनीमाता चौक से गोकुल नगर गेट तक पाइप लाइन शिप्टिंग कार्य हेतु प्राक्कलन राशि 76.83 लाख का ऑनलाइन निविदा सिस्टम।छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार, जाति प्रमाण-पत्र हेतु दुर्ग नगर निगम, क्षेत्रांतर्गत दिनांक 12.06.2022 से 16.03.2023 तक कुल 451 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदनों को न ए०आर०आई० द्वारा भौतिक सत्यापन एवं पंचनामा किये जाने उपरांत 393 पात्र हितग्राहियों एवं 158 अपात्र हितग्राहियों की सूची तैयार किया गया। जिसका दावा आपत्ति हेतु दिनांक 13.04, 2023 को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन कर एवं सूची निगम कार्यालय में चस्पा किया गया था। दिनांक 19.04.2023 तक 07 दिवस समयावधि में किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने के कारण कुल 393 पात्र एवं 58 अपात्र हितग्राहियों की सूची संलग्न कर विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। पूर्व में बचे शेष 78 आवेदनों को सूचना पत्र दिये जाने उपरांत दस्तावेज पूर्ण कर 42 आवेदकों को पात्र किया गया हैं एवं 36 आवेदनों में दस्तावेज पूर्ण नहीं किया गया जिसे नस्तिबद्ध किये जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई और आई0एच0एस0डी0पी0 आवास योजनांतर्गत उरला में निर्मित आवास / व्यवस्थाप एवं दस्तावेजों के आधार पर संपूर्ण आवास आबंटित था।

जिन्हें नये सिरे से सर्वे कर निवासरत् नहीं होने के कारण एवं बंद होने पर व आवेदको द्वारा निगम को सौंपे गये आवास को जांचकर उन आबंटित आवासों को निरस्त किया गया। आवास हेतु आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसका ए0आर0आई0 के माध्यम से जांच कराया गया पात्र 113 लोगों की सूची तैयार कर अनुमोदन हेतु जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय स्वीकृति हेतु दिनांक 11.06.2019 को भेजा गया था, दावा आपत्ति में किसी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं हुई, जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय द्वारा मौखिक रूप रोस्टर पद्धति नहीं होने के कारण एम0आई0सी0 में स्वीकृति किये जाने निर्देश दिया गया था एवं वर्ष 2019 से अभी तक प्राप्त 62 पात्र आवेदन को एम०आई०सी० में स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण को विचार उपरांत स्वीकृति दी गई।