KORBA: अटल आवास की जनता का फूटा आक्रोश, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सांसद कोरबा को घेरा…महापौर का स्वयं के वार्ड में भारी विरोध, अटल आवास निवासियों ने लगाए हितानंद जिंदाबाद के नारे

कोरबा, 15 मई । वार्ड क्रमांक 14 अटल आवास पंप हाउस में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, विगत दिनों 2 दिन की ही बरसात में एक मकान का छज्जा गिर गया था, भगवान की दया से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी इसकी सूचना पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने मौके पर पहुँच कर मुआयना कर जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर 15 मई तक अटल आवास जीर्णोद्धार की मांग की गई थी जो पूरी नहीं होने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने महापौर निवास की घोषणा की थी, हितानंद ने कहा था कि अटल आवास के लोग महापौर के घर मे रहेंगे और महापौर आ कर अटल आवास में रहेंगे, साथ ही जनता के भोजन बनाकर वहीं भोजन ग्रहण करेंगे ।



इसकी भनक महापौर को लगते ही महापौर, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को लेकर अटल आवास पंप हाउस पहुँच गए, जहाँ पर अटल आवास के निवासियों द्वारा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में महापौर को घेर लिया, वार्डवासियों द्वारा महापौर को खूब खरी- खोटी सुनाई गई।

महापौर ने खोया अपना आपा
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड वासियों के द्वारा लगाए जा रहे वादाखिलाफी के आरोपों पर अपना संयम खोते हुए वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर की महिला पार्षद सुश्री रितु चौरसिया को जनता, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच पागल कह दिया जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश बढ़ गया तब हितानंद अग्रवाल ने महापौर को आड़े हाथों लिया जिससे जनता के सामने महापौर को सुश्री रितु चौरसिया से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी पड़ी तब कहीं जनता का आक्रोश कम हुआ वही हितानंद अग्रवाल ने बताया कोरबा नगर निगम के प्रथम नागरिक महापौर को किसी महिला के साथ इस इस तरह का अभद्र व्यवहार नहीं करना चाहिए, अपने व्यवहार को संयमित रखना चाहिए।

सांसद ने अधिकारियों को दिए तत्काल मरम्मत के लिए आदेशित

सांसद ने तत्काल राहत के लिए अपर आयुक्त और जोन कमिश्नर को दिए एक तरफ से मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करने के आदेश, साथ ही महापौर को राशि व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया |

कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत ने मीडिया से रूबरू हो कर बताया कि जनता को कोई परेशानी होती है तो हमे आना चाहिए मै आज कोरबा प्रवास में थी तो जन सामान्य की बाते हुई तो अटल आवास को देखने आयी थी लेकिन जैसा बताया गया था कि अटल आवास की स्तिथि जर्जर है जिसको जल्द मरम्मत की आवश्यक्ता है इस के लिये महापौर पिछले 2 साल से प्रयासरत रहे है लेकिन कुछ कारणवश ये कार्य नही हो पा रहा था, अब इन बातों को गंभीरता से लिया जाएगा, मरम्मत के लिए महापौर अपने फण्ड से स्वीकृति प्रदान करेंगे। कमिश्नर से बात हुई है इस विषय पर हम सब मिलकर कार्य करेंगे।

हितानंद जिंदाबाद और हितानंद संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है जैसे जयघोषों से गूंज उठा अटल आवास परिसर

अटल आवास के निवासियों द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर आस्था जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और हितानंद जिंदाबाद के नारों अटल आवास गूंज उठा, हितानंद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये मनुष्य जन्म किसी की सेवा के कार्य आ जाये इससे बड़ी बात क्या होगी आप सब के आशीर्वाद से आज जो भी हूँ, सब आप के प्यार और आशीर्वाद से है आप सभी का प्यार और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहे, आप आप का बेटा हु मैं यहाँ राजनीति करने नही अपितु आप के साथ जो वादाखिलाफी किया गया था उसमें आप का साथ देने आया था जब भी मेरे लिए कोई सेवा की बात होगी मुझे आवाज दीजिएगा मैं आप लोगो की सेवा में हाजिर रहूंगा |

पट्टा की घोषणा कर भूले राजस्व मंत्री एवम महापौर

हितानंद अग्रवाल ने कहा कि विगत 4 वर्षों में कोरबा की स्थिति दुर्भर हो गयी है, चलने के लिए सड़के जर्जर है, नालियां जाम पड़ी है स्ट्रीट लाइट बन्द पड़ी है महापौर जी केवल राजस्व मंत्री की परिक्रमा करने में व्यस्त है, आज पंप हाउस की जनता ने महापौर का जोरदार विरोध किया, पूरे 67 वार्डो में महापौर और राजस्व मंत्री का विरोध है, जनता का उनपर से विश्वास उठ गया हैं जो साफ दिखाई दे रहा है, पट्टा नहीं मिलने के कारण लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो रहे है जबकि राजस्व मंत्री ने कई बार पट्टा देने की घोषणा की है लेकिन वो सिर्फ आज छलावा बन कर रहा गया तो वही दूसरी और महापौर के कई आवास है जबकि गरीब जनता अपने सर की छत के लिए लड़ाई लड़ रही है |

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]