2 करोड़ से शहर के तालाबों का होगा सरंक्षण व सौदर्यीकरण

दुर्ग ,15 मई ।  निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 24 तालाबों में से 6 तालाब सिकोला, पोलसायपारा, कसारीडीह, पोटियाकला, शीतला व लुचकीपारा तालाब से बेहद प्रदूषित पानी मिलने की शिकायत हो रही थी। निस्तारी करने पर लोगों को चर्म रोग व संक्रमक बीमारी हो रही है।

वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने तालाबों के आसपास के नागरिकों के लिए आवश्यक पहल करते हुए राज्य शहरी विकास अभिकरण से राज्य परिवर्तित योजनांतर्गत वार्ड 15 के सिकोला तालाब हेतु 10 लाख, पोलसायपारा तालाब हेतु 23 लाख, कसारीडीह तालाब हेतु 68 लाख, माता तालाब पोटिया हेतु 37 लाख, वार्ड 54 शीतला तालाब के सौदर्यीकरण हेतु 42 लाख व लुचकीपारा तालाब हेतु 24 लाख की राशि स्वीकृत करायी है जिसके अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट, रिर्टनिंग वॉल, ट्यूबलर शेड, नाली, पेटिंग व खेलकूद उपकरण सामाग्री का कार्य होगा। इन कार्यो के लिए प्रथम किस्त की राशि फरवरी 2023 में स्वीकृत कर दी गई है।