855 लोगो ने बनवाया आयुष्मन कार्ड

दुर्ग ,15 मई । नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा डोर टू डोर व आधार कार्ड के साथ साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।जिसके तहत आज दिनांक 12 व 13 मई को 855 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया l आधार कार्ड का अपडेशन होना जरूरी है।आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते कई लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हो रहे हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम द्वारा 13 मई से आधार कार्ड अपडेशन के लिए 30 मई तक शिविर का आयोजन वार्ड क्षेत्रों में किया जा रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड/आधार कार्ड नही बना हो शिविर में नजदीक वार्डवार तिथि अनुसार शिविर में पहुँचकर जरूर बनवाये।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम क्षेत्र के 60 वार्डो के लिए तिथि वार आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि नगर निगम कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन टीम द्वारा  डोर टू डोर जाकर वार्ड वार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातर किया जा रहा है, कई हितग्राहियो का आधार अपडेशन नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही है। बता दे कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना जरूरी है। राशन कार्ड निगम के क्षेत्र अंतर्गत चॉइस सेंटर में बनाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।वार्ड 1,2 एवम 56 में आज से उक्त कार्य शुरू किया गया। चंद्रशेखर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंचशीलनगर,3,4,5शास.प्राथ.शाला बालक गया बाई गया नगर,6,7,8शास०प्राथo शाला तिलक बालक शिक्षक नगर,45,46 विवेकानंदसभागार,9,10,11पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल शंकरनगर शीतला मंदिर के पास,12,13,महर्षि दयानंद शंकर नगर पानी टंकी के पास,14,15,16नवीन प्राथमिक शाला सिकोला बस्ती के पास,17,18,मानसभवन शक्ति नगर तालाब के पास,19,20,आदित्य नगर जोनकार्यालय ,21,22, शहीदभगत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह,23,24,25,26,सिधी धर्मशाला स्टेशन रोड,27,28,29,यादव छात्रावास बांसपारा,31,32,दिगम्बर धर्मशाला सदर बाजार,33,34,35,36 सरदार वल्लभ भाई पटेल शनिचरी बाजार , 37 ,38 ,39 , सामुदायिक भवन मीलपारा पानीटंकी के पास गंजपारा,40,41,42,43,44,कसारीडीह प्राथ.शाला सांई मंदिर के सामने ,47,48,शासकीय प्राथमिक शाला नई पुलिस लाईन रायपुर नाका,49,50,जोन कार्यालय बोरसी,51,52 -शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी तालाब के पास,53,54,55,शासकीय प्राथ.शाला पोटियाकला सुलभ शौचालय के सामने,57,58 शास.प्राथ.शाला उरला,59,60 शास.प्राथ.शाला कातुलबोर्ड इन वार्ड क्षेत्रों में आधार अपडेशन के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर लगाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]