Raipur Crime : कोयले की हेराफेरी मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

रायपुर,15 मई । शारडा इस्पात उद्योग में कोयले की हेराफेरी का मामले के खुलासे के बाद उरला, सिलतरा के अन्य उद्योगों के प्रबंधन चौकन्ने हो गए हैं । दो दिन पहले इसी तारतम्य में गोदावरी इस्पात सिलतरा में भी कोयले की जगह पत्थर- मिट्टी की खेप पकड़ाई। धरसींवा पुलिस के मुताबिक 13 मई को दोपहर ढाई बजे गोदावरी इस्पात प्लांट में ट्रक क्रमांक cg-04-mg 4911 में कोयला आया था।

क्वालिटी चैकिंग कर्मी दिनेश बारीक ने उसमें से कुछ टुकड़े निकाल कर सेंपल टेस्टिंग के लिए भेजा। इस दौरान पता चला पूरे ट्रक में कोयले की जगह पत्थर, मिट्टी लोड है। दिनेश ने कंपनी प्रबंधन को सूचित करने के बाद उनके निर्देश पर धरसीवां थाने में धारा 407,120 के तहत अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कराया। पुलिस ड्राइवर के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]