National Lok Adalat : व्यवहार न्यायालय पाली में नेशनल लोक अदालत पर निपटाए गए 130 प्रकरण

कोरबा /पाली, 14 मई। वर्ष के दूसरा नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.05.2023 को व्यवहार न्यायालय पाली में न्यायिक मजिस्टेट श्वेता मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, जमीन संबंधी व्यवहारवाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस इत्यादि के प्रकरण लगाये गए थे। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा हेतु कुल 130 प्रकरण खंडपीठ के समक्ष रखा गया था,

इसमें नियमित दाण्डिक 23 प्रकरण, चेक बाउस के 3 प्रकरण, घरेलू हिंसा के 01 प्रकरण तथा संक्षिप्त विचारण के कुल 81 प्रकरण निराकरण किए गए। चेक बाउंस के प्रकरण में 8,90000/- रूपये एवं प्रीलिटिगेशन के 54 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 68100/- रूपये वसूल किए गए। पांच साल से अधिक पुराने कुल आठ प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें से दो में प्रकरण बुजुर्ग भाइयो ने न्यायालय के समक्ष अपने आपसी मतभेद को दूर करते हुए हंसी खुशी अपने घर गए ।

उक्त नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायाधीश श्वेता मिश्रा, खंडपीठ के सदस्य गोविन्द वैष्णव, अधिवक्ता तिरथ डिक्सेना एवं समस्त अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ पाली तथा न्यायायलय के कर्मचारी नाजिर धरम सिंह कंवर, रतन श्रीवास्तव, भागवत प्रसाद साहू, राजेश श्रीवास, गजेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र दुबे, प्रतीक्षा शर्मा, बचन मानिकपुरी एवं बैंक, बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।