KORBA : थाना उरगा परिसर में अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को “अभिव्यक्ति एप” डाउनलोड कराया गया

कोरबा,14 मई। पुलिस अधीक्षक कोरबा यु उदय किरण (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उरगा तेज कुमार यादव के नेतृत्व में दिनांक 13.05.2023 को थाना उरगा परिसर में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति एप, गुड टच बेड टच, महिला संबंधित अपराध, सायबर क्राईम विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमे थाना क्षेत्रान्तर्गत लगभग 500 की संख्या में मितानिन, महिला समुह महिलाए एवं छात्राएं उपस्थित रहे जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर ठगी, सायबर अपराध, एटीएम ठगी, चिटफंड ठगी कम्पनी आदि से बचने के उपाए तथा महिला सम्बन्धि अपराध के बारे में जानकारी दिया गया, साथ ही अभिव्यक्ति एप डाउन लोड़ कराकर एप के द्वारा घर बैठे महिला संबंधित शिकायत करने की जानकारी दिया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं के द्वारा काफी रूचि लेकर बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।