नई दिल्ली,08मई 2025 : भारत ने पहलगाम अटैक के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों से अपना बदला ले लिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक जवाबी एयर स्ट्राइक के बाद से डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. BSE पर Mazagon Dock Shipbuilders Ltd का शेयर दोपहर 12 बजे के आस-पास 2.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,870.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर में जबरदस्त तेजी
इसी तरह से Paras Defence and Space Technologies Ltd शेयर 2.16% की तेजी के साथ 1,409.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. बात Hindustan Aeronautics Ltd की करें तो ये भी 0.35% की तेजी के साथ 4,483.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. बता दें, कि पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ही भारतीय रक्षा कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गई है.
इन शेयरों में भी तेजी
इनके साथ और भी डिफेंस स्टॉक्स में तेजी बरकरार है. इसमें Avantel Ltd, ideaForge Technology Ltd,MTAR Technologies Ltd शामिल है. ये तीनों शेयर आज सुबह से ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. मार्केट एनालिस्ट देखें तो, हाल के सत्रों में डिफेंस शेयरों में पहले से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसमें निवेशक मुनाफावसूली भी कर सकते हैं.
2 हफ्ते में 27.55 प्रतिशत की तेजी
Paras Defence and Space Technologies Ltd का IPO प्राइस 175 रुपए था. आज के समय में कंपनी का शेयर प्राइस 1,408.60 रुपए है. पिछले दो हफ्ते में कंपनी के शेयर में 31.34 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. 1 महीने में 48.33 प्रतिशत की तेजी और 3 महीने में 35.44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. 6 महीने में कंपनी का शेयर 37.44% तक बढ़ा है. 1 साल में शेयर ने 99.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 2 साल में 159.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 3 साल की बात करें तो शेयर ने 125.93 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.