Vedant Samachar

OMG! गौवंश तस्करों में पैसों को लेकर आपस में खूनी संघर्ष, एक का काटा गला और वीडियो बनाकर किया वायरल…

Vedant samachar
1 Min Read

मध्यप्रदेश में गौवंश तस्करी जारी है। शासन-प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी गौवंश तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला गौवंश तस्करों में लेन-देन को लेकर खूनी संघर्ष का है। जहां तस्कर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। एक तस्कर ने न सिर्फ आरी से गला रेतकर दूसरे को मौत के घाट उतार दिया बल्कि खौफ कायम रखने हत्या की वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है।

दरअसल मामला गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत भौखरी जंगल का है, जहां पिपरहा निवासी रजनीश उर्फ भोले ने अभिषेक त्रिपाठी का धरदार आरी से गला रेत कर मौत के घाट उतारा और फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हत्या कारण आपसी पैसे का विवाद बताए जा रहा है।

आरोपी और मृतक एक ही गांव के

हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के शव से धड़ को अलग किया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। अभिषेक त्रिपाठी नाम के युवक की हुई हत्या। लालगांव चौकी पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है। आरोपी और मृतक एक ही गांव के निवासी हैं। जानकारी विकेक सिंह, एसएसपी रीवा ने दी।

Share This Article