स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रद्द, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

देहरादून,14 मई । उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन पर सख्त रवैया अपनाया है। शनिवार को डीजी – शिक्षा बंशीधर तिवारी ने 50 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब तलब करने के आदेश दिए हैं।

साथ ही जिन विषयों में सीबीएसई के औसत रिजल्ट से कम रिजल्ट रहा है, उन विषय के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। अटल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उन विषयों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आकर छात्रों को अंक सुधार परीक्षा की तैयारी कराएंगे।