CG के 11 जिला उपभोक्ता आयोगों में आयोजित लोक अदालत में सुलह के माध्यम से 3.77 करोड़ रूपए के प्रकरणों का निराकरण

रायपुर, 13 मई । छत्तीसगढ़ के 11 जिला उपभोक्ता आयोगों में आज आयोजित लोक अदालत में सुलह के माध्यम से 136 प्रकरणों में 3 करोड़ 77 लाख 12 हजार 404 रूपए के विवाद का निराकरण पक्षकारों की आपसी सुलह के माध्यम से हुआ है।

छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की रजिस्ट्रार सुश्री उदयलक्ष्मी सिंह परमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से जिला उपभोक्ता आयोग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ, कोरबा, महासमुंद, सरगुजा-अंबिकापुर, कोरिया-बैकुण्ठपुर, बस्तर-जगदलपुर एवं जांजगीर-चांपा में आज लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पक्षकारों ने आपसी सुलह के माध्यम से अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण कराया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की रजिस्ट्रार सुश्री उदयलक्ष्मी सिंह परमार द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग रायपुर में आयोजित लोक अदालत का निरीक्षण किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]