रायपुर ,08 मई 2025(वेदांत समाचार) । पहलगांव में हुए आतंकी हमले में जो 27 लोग शहीद हुए थे कल रात भारतीय आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया इसकी खुशी में रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी ने ऑक्सीजॉन गार्डन घड़ी चौक में रसगुल्ला बांटकर खुशियां मनाई गई, आज सही मायने में उन सभी 27 शहीदों को भारतीय आर्मी द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, जेपी अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, हरीमल, अरविन्द, अशोक , अनिल उत्तम और सचिन उपस्थित रहे।