10वीं उत्तीर्ण छात्रों को इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कराने द्विवर्षीय निशुल्क आवासीय कोचिंग

नारायणपुर ,13 मई । जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास द्वारा जिले के शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था से वर्ष 2023 में 10वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कराने के लिए द्विवर्षीय निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान किया जाएगा। यह कोचिंग राज्य की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा दिया जायेगा। इसके लिए जिले की संस्थाओं से 10वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से आनलाइन एवं ऑफलाइन (जिला शिक्षा कार्यालय नारायणपुर कक्ष क्रमांक 75) में आवेदन फार्म 25 मई तक आमंत्रित किया गया है।

इसके लिए छात्र छात्राओं के पास नारायणपुर जिला का निवास प्रमाण पत्र, छात्रों के अभिभावक द्वारा 2 वर्षों के लिए सहमति पत्र में हस्ताक्षर होना तथा सत्र 2022-23 में 10वीं उत्तीर्ण कर चुके जिले के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों की विद्यार्थी ही पात्र होंगे। क्षैतिज आधार पर छात्राओं के लिए 50 आरक्षण रहेगा। 25 मई के बाद किये गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]