संसदीय सचिव ने की व्यापारियों व नागरिकों से भेंट-मुलाकात

महासमुंद ,13 मई । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शहर के वार्ड नं 14 में नागरिकों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उनकी मांगों की ओर उचित पहल का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों के बीच पहुंच रहे हैं।

जहां न केवल उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, बल्कि मांगों व सुझावों की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है। संसदीय सचिव चंद्राकर के इस अभियान को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है और इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिक सीधे संसदीय सचिव चंद्राकर से रूबरू हो रहे हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर वार्ड 14 पहुंचे। यहां नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण किया। नागरिकों की मांगों व सुझावों की ओर भी संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित पहल का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दाउलाल चंद्राकर, दिलीप जैन, बाबूलाल साहू, कमल प्रजापति, बलराम लालवानी, राहुल लालवानी, चोइथमल राजपाल, परसराम सचदेव, गुमानचंद जैन, मुरली नेमानी, चंदर मलरानी, चंदू इसरानी, बसंत ठाकुर, राजेश ठाकुर, श्रृजनेश गुप्ता, राकेश चंद्राकर, डॉ उमेश, सुंदर लाल साहू, ब्रम्हकुमारी प्रीति दीदी, परमानंद बजाज, नरेंद्र महोबिया, हरीश यादव, दीनू यादव, मुन्ना यादव, मुरली नेमानी, ओम डोंगरे, मोनू, गुलाल सिन्हा, हरीश यादव आदि नागरिकगण मौजूद थे।