RAIPUR CRIME : बोलेरो वाहन चोरी करने वाला आरोपी Rahul Yadav गिरफ्तार

रायपुर, 13 मई। प्रार्थी दरस निर्मलकर ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पहाडी चौक गुढियारी में रहता है तथा स्वयं की बोलेरो वाहन को चलाने का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 07.05.2023 को दोपहर करीबन 03.00 बजे खोड़ियार होटल के आगे भनपुरी मे अपनी बोलरो वाहन क्रं सी जी 04 एम एस 1788 को खड़ी करके पास ही नाश्ता करने चला गया था, करीबन 04-00 बजे आकर देखा तो खड़े किये हुए स्थान पर प्रार्थी की बोलेरो वाहन नही थी जिस पर प्रार्थी द्वारा आस-पास पतातलाश किया गया किन्तु वाहन नही मिला। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की बोलेरो वाहन सी जी 04 एम एस 1788 को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 423/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वाहन चोरी की घटना को वरष्ठि पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलि अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, उप पुलि अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी के संबंध में मुखबीर भी लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा बेमेतरा खमरिया निवासी राहुल यादव को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बोलेरो वाहन चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।



जिस पर आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बुलेरो वाहन क्रमांक सी जी 04 एम एस 1788 जुमला कीमती लगभग 9,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- राहुल यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 25 साल निवासी नवांगांव कला थाना खमरिया जिला बेमेतरा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, आर. विकास क्षत्री तथा खमतराई प्र.आर. पुष्पराज परिहार, रमेश यादव तथा आर. सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।