कोरबा ,08 मई 2025(वेदांत समाचार) : कोरबा जिले के सीए संघ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ के पहले सीए छात्रों के लिए समर्पित रीडिंग रूम का शुभारंभ द्वितीय मंज़िल, यामाहा शोरूम के ऊपर, इंदिरा कमर्शियल एंड रेसिडेंशियल सेंटर, टीपी नगर, कोरबा में किया । रीडिंग रूम की स्थापना बिलासपुर शाखा के तत्वावधान में की गई है।यह रीडिंग रूम विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की तैयारी कर रहे छात्रों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
इस रीडिंग रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीए अभय छाजड़, केंद्रीय परिषद सदस्य (Central Council Member) के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि सीए दिनेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीआरसी (Vice Chairman, CRC) एवं बिलासपुर शाखा के चेयरमैन सीए मनीष शखूजा, सीए मंगलेश पांडे, सीए कमल बजाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा, सीए जैसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण कोर्स की तैयारी के लिए शांत, अनुशासित और संसाधनयुक्त वातावरण अत्यंत आवश्यक है। यह रीडिंग रूम कोरबा के छात्रों को उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करेगा और उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगा।
कोरबा सीए एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षगण – सीए राजेन्द्र अग्रवाल, सीए आशीष खेतान, सीए अखिलेश अग्रवाल, सीए मुकेश सिंघानिया, सीए गोपाल अग्रवाल, सीए नरेश अरोड़ा, सीए दीपक अग्रवाल एवं सीए अमित भोजसिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सभी ने संस्था के विभिन्न चरणों में मार्गदर्शन प्रदान किया है।
सीए एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष – सीए आशीष अग्रवाल, कन्वेनर – सीए त्रिलोकीनाथ बजाज, डिप्टी कन्वेनर सीए सौरभ अग्रवाल, सचिव – सीए पलाश रेलवानी ने इस अवसर को ऐतिहासिक और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि बताई ।
उन्होंने बताया रीडिंग रूम में शांत एवं अनुशासित वातावरण, अध्ययन सुविधा, हाई-स्पीड वाई-फाई, सीसीटीवी निगरानी एवं व्यक्तिगत स्टडी डेस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इस अवसर पर सीए अमर अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, सीए श्रीनिवास राव, सीए राहुल अग्रवाल, सीए अभिषेक अग्रवाल (छुरी), सीए मोरध्वज गर्ग, सीए अंकित अग्रवाल, सीए अनंत केजरीवाल , सीए प्रखर बगड़िया, सीए शशांक अग्रवाल, सीए प्रह्लाद मोदी, सीए महिमा मोदी, सीए मृदुल बुधिया, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए ऋषभ अग्रवाल, सीए वरुण अग्रवाल, सीए आकाश अग्रवाल तथा अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में सीए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
यह रीडिंग रूम न केवल कोरबा, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के प्रोफेशनल स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।