नई दिल्ली.Karnataka Assembly Election कर्नाटक मे 10 मई को हुए विधानसभा चुनावों के मतदान का फैसला शनिवार को आएगा. 224 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद 2615 उम्मीदवारों की किस्तम ईवीएम मशीन में बीते बुधवार को कैद हो गई थी. इस साल का चुनाव रोचक इसलिए भी है क्योंकि बीजेपी 38 साल की परंपरा को तोड़ सत्ता में एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयारी कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भी पूरी तरह से बीजेपी को बेदखल कर सत्ता पर कब्जे के लिए कमर कस ली है.
वहीं अब बात की जाए एग्जिट पोल की तो ज्यादातर राज्य में कांग्रेस की सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी को दूसरे नंबर पर दिखाया जा रहा है. जेडीएस को किंगमेकर के रोल में भी बताया जा रहा है. अधिकतर पोल्स त्रिशंकु विधानसभा की ओर ही जा रहे हैं.
2018 के विधानसभा चुनावों की तरफ नजर डाली जाए तो 27 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई थी और 12 मई को वोटिंग. इसके परिणाम 15 मई को जारी किए गए थे. इन चुनावों में 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ था.
[metaslider id="347522"]