DURG : जिला चिकित्सालय को मिला क्वालिटी सर्टिफिकेशन

दुर्ग । राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस) अंतर्गत भारत सरकार के प्रतिनिधि दल डॉ. जसुआ अभिषेक बी आंध्रप्रदेश, डॉ. श्रीराम मोहंती और डॉ. शकीला राजू ने 22 से 25 मार्च तक जिला चिकित्सालय दुर्ग का निरीक्षण कर कार्यक्रम के मापदण्डों सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राईट, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इनफेंक्शन कंट्रोल, क्वालिटी कंट्रोल और आउटकम अनुसार मूल्यांकन किया था। जिसमें जिला चिकित्सालय दुर्ग उक्त आठ मापदण्डों अनुसार क्वालिफाई होकर क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग के 14 विभाग को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यूएएस) के सभी मापदण्डों में क्वालिफाई कर 88 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया हैं। लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय दुर्ग के लेबर कक्ष को 90 प्रतिशत अंक एवं गयानिक ओटी को 82 प्रतिशत अंक के आधार पर क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है।

राष्ट्रीय स्तर के 3 मूल्यांकन कर्ताओं के द्वारा दस्तावेजों की समीक्षा तथा स्टॉफ से साक्षात्कार पश्चात् संतुष्ट पांये जाने के बाद ही सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। एनक्यूएएस के अंतर्गत वर्ष 2018 से अब तक राज्य के केवल 10 जिला अस्पताल को यह उपलब्धि प्राप्त था वर्ष 2022-23 में जिला अस्पताल दुर्ग राज्य का पहला सर्टिफाईड अस्पताल है। साथ ही मार्च 2023 में मुस्कान कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग को केन्द्र स्तरीय दल द्वारा मूल्यांकन पश्चात भारत सरकार द्वारा 97 प्रतिशत अंक प्रदान किये गये है। जिला चिकित्सालय दुर्ग राज्य का पहला जिला चिकित्सालय है जो कि मुस्कान क्वालिटी सर्टिफाईड है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशन में सिविल सर्जन डॉ वाय.के शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी. मेश्राम, आर. एम. ओ.डॉ अखिलेश यादव, सगस्त विभाग प्रमुख, कार्यक्रम प्रबंधक पदमाकर शिन्दे, अस्पताल सलाहकार अरूण पवार, संभागीय क्वालिटी सलाहकार श्रीमती कविता चंद्राकर एवं जिला चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ द्वारा विगत एक वर्ष से उक्तक्वालिटी कार्यक्रम में सर्टिफिकेशन प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत की गई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]