चोरी किये गये 14 बोरी चावल के साथ आरोपी गिरफ्तार, खरसिया पुलिस की कार्यवाही…..

रायगढ़,11 मई । आज दिनांक 11.05.2023 को खरसिया पुलिस द्वारा मौहापाली राईस मिल से एस.डब्लू.सी. गोदाम जाने वाले ट्रकों से चावल बोरियों की चोरी करने वाले आरोपी गजानंद उर्फ गज्जू सिदार (उम्र 44 साल) निवासी अंजोरीपाली को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने खरसिया पुलिस द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।


चावल चोरी को लेकर ट्रांसपोर्टर कपिल शर्मा निवासी गंजपीछे खरसिया द्वारा कल थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ट्रक क्रमांक CG 13 LA 3332 में चालक रंजित बैरागी के माध्यम से सुमित्रा राईस मिल मौहापाली से चावल लोड करवाकर चपले के एस.डब्लू.सी. गोदाम पहुंचवाने का कार्य कर रहा था ।

19-20/042023 के मध्य गोदाम के बाहर खड़ी ट्रक का तिरपाल हटाकर कोई चोर 06 बोरी चावल चोरी कर ले गया था, बाद में पता चला कि गजानंद सिदार (गज्जू) निवासी अंजोरीपाली जो पहले ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चलाता था । वही रात में ट्रक को चलाते ले गया और चावल चोरी कर लिया । उसके बाद 07 मई को भी एस.डब्लू.सी. गोदाम चपले के पास ट्रक से 10 बोरी चावल की चोरी हुई । इस बार गजानंद (गज्जू) को पता कर उससे पूछताछ किये तो गजानंद (गज्जू) “चोरी किया हूं जो करना है कर लो” कहकर धमकी दिया ।

चोरी की रिपोर्ट पर आरोपी गजानंद उर्फ गज्जू सिदार के विरूद्ध थाना खरसिया में अप.क्र. 225/2023 धारा 379 आईपीसी दर्ज कर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के निर्देशन पर तत्काल थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर और आरक्षक योगेश साहू द्वारा आरोपी गजानंद उर्फ गज्जू सिदार पिता चमरू राम उम्र 44 साल निवासी अंजोरीपाली थाना खरसिया की पतासाजी कर हिरासत में लिया जिसके मेमोरेंडम पर 14 बोरियों में भरी हुई करीब 700 किलो चावल 20,000 रूपये की बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तारी बाद रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।