डोंगरगढ़,11 मई । देश भर में क्रिकेट का त्यौहार माना जाने वाला IPL का सीजन जारी है। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ही क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले और लोगों को सत्ता खिलाने वाले लोग सक्रीय हो गए हैं। सटोरियों के सक्रीय होने के साथ-साथ प्रदेश की पुलिस भी सक्रीय हो गई है और सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
इसी कड़ी में पुलिस ने चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल के बीच कल हुए मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को शहर के एक मुर्गी फार्म से गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए नगद, 46 लाख 33 हजार 949 रुपए की सट्टा पट्टी 13 मोबाइल,एक लैपटॉप,3 हॉट स्पॉट वाईफाई जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी भिलाई और डोंगरगढ़ के रहने वाले हैं।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]