CM बघेल ने कहा- ED झूठा केस बनाकर कर रही शराब घोटाले में मेरा भी नाम जोड़ने का प्रयास

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी झूठे केस बनाकर, डरा-धमकाकर कथित शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने का प्रयास कर रही है.

इनका मुख्य उद्देश्य सरकार को बदनाम करने का है. भाजपा ठीक से काम नहीं पा रही है, इसीलिए ईडी का अपने अधीनस्थ संगठन की तरह दुरुपयोग कर रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी छत्तीसगढ़ में पुलिस की तरह मूल अपराध में विवेचना कर रहे हैं.

ईडी का यह कार्य संघीय ढांचे के मूल भावना के विपरित है. ईडी के अधिकारियों द्वारा की जा रही समस्त अवैधानिक कार्रवाई के विरुद्ध विधिवेत्ताओं से सलाह मशविरा कर रहे हैं, इस संबंध में शीघ्र ही समुचित कार्रवाई करेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]