कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने समय सीमा की बैठक ली

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 10 मई 2023 । कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों के संबंध में समय सीमा की बैठक ली और अधिकारियों को आगामी खेती-किसानी, निर्वाचन सहित वर्तमान के कार्यों को मद्देनजर कार्य करने कहा। महिला उत्पीड़न प्रकरणों के निराकरण एवं मुख्यमंत्री महतारी रथ के सफल संचालन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की ओर से कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी को सम्मानित किया गया।
डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणाओं के अनुरूप सामुदायिक भवन के लिए जिस समाज के नाम से भूमि अधिकार हो, उनका राजस्व संबंधी कार्य तहसीलदार एवं एसडीएम करेंगे। उन्होंने स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय भर्ती के समय सारिणी सहित विज्ञापन आदि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से अद्यतन जानकारी लेकर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से स्कूली और आंगनबाड़ी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, नदी किनारे पौधारोपण, जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा, धान भंडारण, मुख्यमंत्री हाट बाजार के शिविर, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ, कुपोषित बच्चों को लाभान्वित की स्थिति, मनरेगा के कार्यों, राजस्व कार्यों, वृक्ष कटाई की अनुमति, पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत केवायसी, आधार प्रविष्टि, भूमि-प्रविष्टि, रासायनिक और कम्पोस्ट खाद, गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों और सीएमओ को धन्वन्तरी दवाई दुकान के संबंध में प्रचार-प्रसार कर मरीजों एवं नागरिकों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने कहा।

कलेक्टर ने निर्वाचन की पीपीईएस सॉफ्टवेयर में सभी विभागों के कर्मचारी एन्ट्री शेष को पूरा करने कहा। उन्होंने बताया कि जिले में 11 मई को हैदराबाद से ईव्हीएम मशीन का प्रारंभिक स्तर पर जांच (एफएलसी) करने टीम आ रही है। सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए निर्वाचन कार्य को पूरा करें। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, एसडीएम मोनिका वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]