कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर उपयोग के संबंध में दी प्रशिक्षण

जशपुरनगर ,10 मई  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर मित्तल व जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर के उपयोग के संबंध में सभी बैंकों के तकनीकी कर्मचारियों व सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यो का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के मंत्रणा सभाकक्ष में हुआ। जिसमें जिला स्तर के सभी बैंक के तकनीकी कर्मचारियों, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी व जिले के शासकीय विद्यालयों के प्रचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया तथा पीपीईएस एन्ट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

भविष्य में होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 की तैयारी के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर की ओर से माइक्रो आब्जर्वर के गठन, मतदान दल गठन के लिए कर्मचारी डेटाबेस तैयार करने के लिए कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर प्रदाय किया गया है। उक्त सॉफ्टवेयर में बैंकवार, विभागवार प्रविष्टि संबंधित बैंक, विभाग की ओर से की जानी है। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, सहायक प्रोग्रामर प्रशांत गौर व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]