बलौदाबाजार । कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप, महिला एवं विकास विभाग ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलना नहीं पाया गया। लवन परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारडीह, मुण्डा के कार्यकर्ता अवकाश पर थी, लवन आंगनबाड़ी केन्द्र क्र 8 की सहायिका लीमा पात्रे एवं लवन आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.11 की कार्यकर्ता कंगबाई टण्डन अनुपस्थित मिली।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारडीह कार्यकर्ता वचन दीवान एवं सहायिका लीला बाई वैष्णव, आंगनबाड़ी केन्द्र लवन क्र.-8 सहायिका लीमा पात्रे एवं लवन आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.11 की कार्यकर्ता कंगबाई टण्डन को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि माह अप्रैल से जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किया जाना है। तथा 11 बजे से 12 बजे तक गृहभेंट एवं 12 बजे से 1 बजे तक रिकार्ड संधारण करने के निर्देश है।
[metaslider id="347522"]