मुंबई ,10 मई । सराफा बाजार में बुधवार को एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखी गई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का दाम 400 रुपये बढ़ोतरी के साथ 61,500 रुपये पहुंच गया है वहीं, चांदी के भाव में भी 100 रुपये की वृद्धि हुई है जिसके बाद यह 74,900 रुपये प्रति किलो हो गया है।
दरअसल, सोने व चांदी के रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में जब भी इंटरनेशनल लेवल पर कोई भी बदलाव होता है तो उसका सीधा असर सोने व चांदी के दाम में भी देखने को मिलता है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में वृद्धि होने के बाद सोने के अन्य कैरेट की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अगर आप 22, 18 या 14 कैरेट सोने के आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो उनके रेट चेक कर लें।
सराफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट सोने का रेट 56,375 रुपये, 18 कैरेट सोने का रेट 46,125 रुपये व 14 कैरेट सोने का रेट 35,875 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो चांदी के रेट शुरू से ही आसमान छू रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन से चांदी के रेट में भी कमी देखी गई जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। मगर अब एक बार फिर से चांदी के दाम में 100 रुपए की वृद्धि हुई है। ऐसे में मेरठ में चांदी का भाव 74, 900 रुपये प्रति किलो हो गया है।
[metaslider id="347522"]