CG NEWS : पानी की तलाश में भटककर गांव के समीप पहुंची नीलगाय और चीतल की मौत, वन विभाग ने किया दाह संस्कार

पिथौरा। गर्मी के अचानक बढ़ने से दो अलग अलग घटनाओं में पानी की तलाश में भटक कर गांव के नजदीक पहुंचे एक नीलगाय एवं एक चीतल की कंटीली तार में फंसने एवं आवारा कुत्तों के हमले से मौत हो गई। दोनों वन्य प्राणियों के शवों के पीएम के बाद दाह संस्कार किया गया है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 9 से 10 बजे के दरमियान जम्हर जंगल के बाहर वन विभाग द्वारा लगाई गई फेंसिंग काटांतार में जंगल से पानी की तलाश में भटककर आई एक नीलगाय फंस गई। निकलने के चक्कर में नीलगाय का जबड़ा फंस गया,और जबड़ा फट गया। नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी तरह करीब इसी समय बार अभ्यारण्य मार्ग में नगर के समीप स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर बस्ती के समीप पहुंचे एक चीतल को ग्राम के आवारा कुत्तों ने देख लिया। इसके बाद चीतल को कुतों ने दौड़ाया और चीतल पर हमला कर काट दिया। जिससे चीतल की मौत भी मौके पर ही हो गई। दोनों ही वन्य प्राणियों के शवों का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम करने के बाद दाह संस्कार कर दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]