Khatron Ke Khiladi 13: रैपर डिनो जेम्स से लेकर डेजी शाह, अर्जित तनेजा तक, ये हैं खतरों के असली खिलाड़ी

KKK 13 Confirmed Contestants: कलर्स टीवी के एडवेंचर और थ्रिल से भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की उलटी गिनती शुरू हो गई हैं. इस साल भी खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होने वाली है. रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करेंगे. मई के दूसरे हफ्ते में शो के सभी कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे. साउथ अफ्रीका में करीब 21 से 27 दिनों तक शूटिंग चलेगी.

खतरों के खिलाड़ी में महाराष्ट्र के मशहूर रैपर डिनो जेम्स नजर आने वाले हैं. उनके गाने “लॉस”, “गर्लफ्रेंड”, “यादें”, “अनस्टॉपेबल”, “हैनकॉक” और “मां” को फैंस ने काफी पसंद किया है. पिछले साल, जेम्स हसल 2.0 में एक ‘स्क्वाड बॉस’ उर्फ ​​​​मेंटर्स में से एक के रूप में भी दिखाई दिए थे.

डिनो की तरह रश्मीत कौर भी इस शो को हिस्सा रहेंगी. इस मशहूर सिंगर ने पंजाबी लोक गीत “बजरे दा सिट्टा”, “बुहे बरियान”, और “इक मेरी आंख कशनी” के जरिए अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल की है. हाल ही में, उन्होंने वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया के लिए “ठुमकेश्वरी” को भी आवाज़ दी है.

मिलिए कन्फर्म कंटेस्टेंट्स से

शो में अन्य कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नामों में अली बाबा एक्टर शीज़ान खान, बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे और अर्चना गौतम, अभिनेता-निर्देशक रोहित बोस रॉय, गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा, पिशाचिनी एक्टर नायरा एम बनर्जी, कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस रूही भी शामिल हैं. अंजुम फकीह, कुंडली भाग्य एक्टर अरिजीत तनेजा, ढाई किलो प्रेम फेम अंजलि आनंद और पूर्व रोडीज विजेता साउंडस मौफकीर के नाम शामिल हैं.

रोहित शेट्टी करेंगे होस्ट

इंटरनेशनल शो फियर फैक्टर का हिंदी वर्जन, खतरों के खिलाड़ी शो को कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाता है. पिछले काफी समय से शो को डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस बार भी रोहित शेट्टी खिलाड़ियों के साथ भरपूर रोमांच का तड़का लगाएंगे. रोहित शेट्टी से पहले अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और मुकुल देव इस शो को होस्ट कर चुके हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]