गुजरात से पिछले पांच सालों में 40,000 से अधिक महिलाएं लापता,इस पर अब पुलिस का बयान भी आया

गुजरात । गुजरात में क्या महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं? ऐसे सवाल अब उठ रहे हैं. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि पिछले पांच सालों में 40,000 से अधिक महिलाएं लापता हो गई हैं. हालांकि, इस पर अब गुजरात पुलिस का बयान भी आया है. गुजरात पुलिस के मुताबिक, गायब हुईं अधिकतर महिलाएं अब घर लौट आई हैं और वह अपने परिवार के साथ रह रही हैं.गुजरात पुलिस ने एक ट्वीट किया.

कुछ देर बाद पुलिस ने इसे ट्वीट को डिलीट भी कर दिया

कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी)के डेटा स्रोतों का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टें है कि गुजरात में 5 साल में 40,000 महिलाएं गायब हो गई हैं. पुलिस ने इसकी जांच की है. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि ये महिलाएं पारिवारिक विवाद, परीक्षा में असफल होने सहित अन्य वजहों से घर छोड़कर चली गई थीं. गुमशुदगी के मामलों की जांच में यौन शोषण, मानव अंगों की तस्करी का पता नहीं चला है.साल 2016-20 के दौरान कुल 41,621 महिलाएं लापता हुईं. इनमें से 39,497 (94.90%) महिलाओं का पता लगाया जा चुका है. गुजरात पुलिस को पता चला है कि ये महिलाएं अपने परिवार के साथ रह रही हैं.

गुजरात पुलिस के अनुसार, स्थानीय पुलिस सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जो भी व्यक्ति लापता हो जाता है, उसकी जांच करती है. फिर इस डाटा को संबंधित वेबसाइट में फीड किया जाता है.हाल के दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में महिलाओं के ऊपर अपराध में बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में महिलाओं के साथ रेप और हत्या की घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. लड़कियों के गायब होने पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी देश के सिनेमाघरों में आ गई है और यह फिल्मकाफी सुर्खियां बटोर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]