कलेक्टर ने दिव्यांग भूषण साहू को दी ट्राइसिकल

धमतरी ,08 मई  जिले के आमजनों की समस्याओं, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन का आयोजन कलेक्टोरेट में किया जाता है। जहां लोग कलेक्ट ऋतुराज रघुवंशी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याओं-शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करते है। जनदर्शन में धमतरी जिले के ग्राम बोरिदखुर्द निवासी 34 वर्षीय भूषण साहू ने समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली ट्रायसाइकिल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर रघुवंशी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि जिले के प्रत्येक दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाय जाये, इसके लिए अधिकारी स्वयं पहल करें। कार्यवाही करते हुए संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भूषण साहू को ट्रायसाइकिल प्रदान की। दिव्यांग भूषण साहू ने बताया कि उसने कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में ट्रायसाइकिल प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर रघुवंशी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे आज ही ट्रायसाइकिल दिला दी, जिसके लिए उसने कलेक्टर को धन्यवाद दिया। भूषण साहू काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि पहले किसी भी काम या आने-जाने के लिए उसे दूसरे पर निर्भर रहना पड़़ता था, लेकिन अब उसे किसी सहारे की जरूरत नहीं है। अब वह अपने कामों को स्वयं पूरा कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के लगभग 75 हजार हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 18 हजार 100, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 7 हजार 466, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना से 1 हजार 325, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 10 हजार 418, सुखद सहारा पेंशन योजना से 7 हजार 688, मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना 29 हजार 405 और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से 307 हितग्राही शामिल है।  

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]