महिला को अकेली पाकर पडोसी युवक किया छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़ ,08 मई । आज दिनांक 08.05.2023 को कोतवाली पुलिस द्वारा महिला से छेड़खानी के फरार आरोपी राहुल साव (उम्र 23 साल) निवासी नेतनागर गोड़पारा जूटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।थाना कोतवाली में 24 अप्रैल को महिला द्वारा आरोपी राहुल साव पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर बतायी कि उसके पति और दूधमुंहे बच्ची के साथ कोतवाली क्षेत्र में किराये मकान पर रहती है । कुछ महीने पहले पडोस में रहने वाले युवक के घर उसका साथी राहुल साव आकर रहने लगा था । जान परिचय होने के बाद राहुल घर के छोटे-मोटे कार्य कर दिया करता था । दिनांक 15.04.2023 के रात पति नाइट शिफ्ट ड्युटी पर चले गये, घर पर अपने बच्चे के साथ थी, रात्रि करीब 2 बजे राहुल दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खोलने पर राहुल इधर-उधर की बातें करने लगा और उसे अहसास हुआ कि पति घर पर नहीं है ।

तब राहुल गंदी नियत से धरपकड़ कर छेड़खानी करने लगा जिसे विरोध कर भगायी । पति के घर आने पर बतायी, दोनों राहुल के घर जाकर उसे पता किये । लोक लाज से घटना की रिपोर्ट थाने में नहीं की थी । महिला के आवेदन पर आरोपी राहुल साव पर छेड़खानी का अपराध दर्ज कर आरोपी का पतासाजी किया गया, जो अपराध कायम होने के बाद से फरार था । आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिली मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी राहुल साव पिता रामलाल साव उम्र 21 साल निवासी ग्राम नेतनागर गोड़पारा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को उसके गांव से हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे सीजेएम कोर्ट रिमांड पर पेश किया गया है ।