नक्सल पीड़ित परिवार ने जनदर्शन में मांगी नौकरी

नारायणपुर ,08 मई  कलेक्टर अजीत वसन्त ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की सुनवाई की। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

प्राप्त आवेदनों में मानमती पट्टावी द्वारा बंटवारा के बाद नया जमीन पट्टा प्रदाय करने, प्रेमलता पोटाई द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं देने के संबंध में, अमरलाल कश्यप द्वारा नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान करने, जुलेखा बेगम द्वारा पट्टा में नाम जुड़वाने, सरिता साहू द्वारा गृह निर्माण के लिए नारायणपुर में जमीन दिलवाने, जिला परिवहन संघ द्वारा परिवहन संघ के समस्याओं के निराकरण के संबंध में, सन्नुराम पाबे द्वारा प्लबिंग एवं पाईप फिटिंग कार्य का राशि भुगतान तथा हरिकृष्ण गार्डी द्वारा कपट पूर्वक पट्टा बनाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसन्त ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों के मांगों और उन पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।