दुर्ग, 07 मई । क्रिकेट लीग आईपीएल के दौरान सट्टा-पट्टी सरीखे वारदातों में लिप्त लोगों की धरपकड़ और इस सामजिक बुराई के रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमर कस ली है। दुर्ग जिला एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश और मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक शहरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीएसपी दुर्ग की टीम और मोहननगर थाना बल ने छापेमारी करते हुए ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने इनके पास से आठ मोबाईल भी जब्त किये हैं। आरोपियों ने खुलासा किया हैं की वह फोन की मदद से समूचे छत्तीसगढ़ में इस अवैध कारोबार का संचालन करते थे और दांव लगवाते थे।
क्रिकेट लीग में लगने वाले इस सट्टे का पूरा कारोबार ऑनलाइन तरीके से संचालित होता था। आरोपियों से कड़ाई से हुई पूछताछ में पता चला की सट्टा के इस काले कारोबार का केंद्र उरला क्षेत्र का लोधीपारा था। यही से आरोपी ग्राहकों को फोन करते थे और सट्टापट्टी की रकम लिखते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से लाखो रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की भी जानकारी मिली हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली हैं।
[metaslider id="347522"]