VIDEO : कार में स्टंट करने वालो का 7,300 का कटा चालान, Social Media से प्राप्त वीडियो के मध्यम से मिली जानकारी


बिलासपुर, 07 मई। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस यातायात इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रही है । जिले के पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर संतोष सिंह के आदेश अनुसार किसी भी प्रकार के वाहनों पर स्टंट करते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

इस कार्यक्रम में डी0एस0पी0 संजय साहू द्वारा निरंतर सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के आधार पर ऐसे वाहन चालक जो मोटरसाइकिल या कार पर स्टंट करते हैं,उस पर कार्यवाही की जा रही।


इसी तारतम्य में आज बिलासपुर जांजगीर-मार्ग पर कार की खिड़की से निकलते स्टंट करते वीडियो प्राप्त होने पर डीएसपी ट्रैफिक द्वारा संज्ञान लिया जाकर,आरटीओ बिलासपुर के माध्यम से उनके पते पर नोटिस तलब कर यातायात थाना तलब किया गया एवं 7,300/- का चालान काटा गया।


इस संबंध में डीएसपी संजय साहू ने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त स्टंट पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी यातायात की अपील हैं कि “सदैव यातायात नियम का पालन करें”।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]