BIG BREAKING : मणिपुर में हिंसा के चलते NEET Exam कैंसिल

नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा और तनाव के वहां चलते नीट परीक्षा (नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) कैंसिल कर दी गई है। नीट परीक्षा 7 मई रविवार को दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक किया जाना है।

मणिपुर राज्य के 5751 स्टूोडेंट्स नीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इन स्टूुडेंट्स की परीक्षा स्थोगित कर दी गई है और NTA द्वारा इन उम्मीरदवारों के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी। यह जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी कर दी है। 

बता दें कि नीट परीक्षा के माध्यम से देशभर के कॉलेजों में विभिन्न मेडिकल कोर्सेज की 1.90 लाख सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए 21 लाख 60 हजार स्टूएडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है जो अब तक कि सर्वाधिक संख्या है।