रायपुर,06 मई । कलेक्टर ने शुक्रवार यहां अपने भ्रमण के दौरान खरोरा तहसील के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए अपने स्कूली और महाविद्यालयीन जीवन तथा कठिन परीक्षा के संघर्षों के अनुभव शेयर किए।
कलेक्टर डॉ भुरे ने बच्चों से कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। हमें आज प्रौद्योगिकी के युग में नित नवीन तकनीकों को भी सीखना होगा। उन्होंने कहा कि मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए खेल, योग आदि भी जरुरी आयाम है। इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर जयंत नहाटा, स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]