Vedant Samachar

क्या मारा गया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी मसूद अजहर, भारत की स्ट्राइक में जैश के टॉप कमांडर ढेर

Vedant samachar
2 Min Read

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. उसने पाकिस्तान और PoK में कुल 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारत ने आतंकियों को निशाना बनाते हुए स्ट्राइक को अंजाम दिया है. भारत के इस हमले में क्या उसके सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद और मसूद अजहर भी मारे गए हैं.

क्या मारे गए मसूद अजहर और हाफिज सईद?

भारत ने मसूद अजहर के मुख्यालय बहावलपुर को निशाना बनाया है. स्ट्राइक में उसके मुख्यालय और मदरसे को नष्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान मीडिया ने खुद इसकी पुष्टि की है. इस हमले में जैश को 50 आतंकी मारे गए हैं.

इसके अलावा भारत ने मुरीदके में लश्कर के ठिकाने को ध्वस्त किया है. इस स्ट्राइक में लश्कर और जैश के कई टॉप कमांडर ढेर हुए हैं. हालांकि इस हमले में मसूद अजहर और हाफिज सईद के मारे जाने की जानकारी नहीं आई है. भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पाकिस्तान के पीएम ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भारत ने हम पर युद्ध थोप दिया. हमारे पास पलटवार का अधिकार है.

भारत ने कहां कितनी स्ट्राइक की?

  • मुजफ्फराबाद में भारत ने 2 स्ट्राइक की
  • बहावलपुर में तीसरी स्ट्राइक की
  • कोटली में चौथा और चाक अमरू में 5वां अटैक
  • गुलपुर में छठा और भिंबर में 7वां अटैक
  • मुरीदके में 8वां, सियालकोट में 9वां अटैक

इसलिए रखा ऑपरेशन सिंदूर नाम

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम रखा था। यह उन महिलाओं के बदला था, जिनका सुहाग उजाड़ा गया। उनके सामने धर्म पूछ-पूछकर उनका सिंदूर मिटा दिया गया। इन 15 दिनों में वह रोती-बिलखती बस अपने सुहाग को याद करती रहीं। उन 26 बेकसूर जानों को भारतीय सेना ने यह नाम रख सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

Share This Article