Operation Sindoor: पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना के सटीक हमलों से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. भारतीय सेना की तरफ से की गई इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस एयर स्ट्राइक से देश के कई हिस्सों में एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो गई है, जिसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइस जेट ने बड़ा फैसला लिया है. एयरलाइंस की तरफ से देश के चुनिंदा शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए उड़ान संबंधी सलाह जारी की है. (flights affected due to Indian air strike on pakistan)
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया X के जरिए जानकारी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. ऐसे में यात्रियों से अपील है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की वर्तमान स्थिति जरूर जांच लें. इसके अलावा, यह भी पोस्ट के जरिए यह भी कहा गया कि हवाई क्षेत्र से जुड़ी परिस्थितियों में बदलाव के कारण हमारी कई उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें.
बीकानेर की हवाई उड़ानों पर पड़ा असर
इसके अलावा, वर्तमान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के चलते बीकानेर से संचालित होने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा है. ऐसे में पोस्ट में लिखा कि बीकानेर से आने और जाने वाली उड़ानें भी हवाई क्षेत्र संबंधी प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हैं. कृपया एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांचें. (indigo spicejet issued advisory for flights)