काइली जेनर न्यूड कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कहर बरपा रही, देखें फोटो

काइली जेनर हॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा अपने लुक से फैंस को मात देती हैं। कोई पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग वह हर लुक को बड़े सलीके से कैरी करती हैं। हाल ही में इस मोस्ट ब्यूटीफुल दिवा को न्यूयॉर्क सिटी में जीन पॉल गॉल्टियर x द वेबस्टर लॉन्च में बेटी संग स्पॉट किया गया। इस इवेंट में वह अपने लुक से खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। इस लुक की तस्वीरें काइली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में काइली जेनर न्यूड कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कहर बरपा रही हैं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट हुआ है।

इस ड्रेस में काइली बेहद हॉट लग रही हैं और उनके इनरगार्मेंट्स भी दिख रहे हैं।

इस लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और ग्लोसी लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है और बालों का लो बन बनाया हुआ है।

हॉट लुक कैरी किए काइली कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज दे रही हैं और कई तस्वीरों में बेटी के साथ भी नजर आ रही हैं।

बता दें, हाल ही में काइली जेनर Met Gala 2023 के रेड कार्पेट पर उतरी थीं, जहां वह रेड ड्रेस में अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरती दिखी थीं। फैंस को काइली का मेट गाला लुक बेहद पसंद आया था।