Raipur News : कुंथुनाथ जिनालय का वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव 5 मई से

रायपुर ,04 मई  कुंथुनाथ जिनालय, प्रभु कुंथुनाथ मार्ग, सम्मति नगर फाफाडीह का 22 वां ध्वजारोहण निमित्ते दो दिवसीय महोत्सव 2 मई से आरम्भ होगा । 6 मई को प्रातः सत्तारभेदी पूजा के साथ ध्वजा फहराई जावेगी । छत्तीसगढ़ कच्छी दशा ओसवाल जैन ज्ञाति महाजन के अध्यक्ष चन्द्रेश शाह ने बताया कि ध्वजा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने साध्वी सुभद्रा म सा आदि का मंगल प्रवेश 5 मई को प्रातः 6 बजे भव्य सामैया होगा।

सकल संघ की नवकारसी के पश्चात 8 . 31 बजे शुभ मुहूर्त में 18 अभिषेक पूजन महोत्सव होगा । नवकारसी के लाभार्थी अशोक सुराना, स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी शांतिलाल सुरेन्द्र पोरवाल व निर्मला बेन वीरचंद शाह परिवार हैं। रात्रि 7 बजे से प्रभु भक्ति संध्या व अभिनन्दन समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि तरुण रतनशी लोडाया, उज्जैन है। विशेष अतिथि विजय दामजी संघोई, मुकेश बाबूलाल ढोलकिया, दीपक नौतनलाल दोषी, अल्पेश प्रवीण चंद्र दोषी हैं।

6 मई को प्रातः नवकारसी, ध्वजा वरघोड़ा व 8.30 बजे से सत्तारभेदी पूजा सह ध्वजारोहण होगा। पश्चात स्वामीवात्सल्य आयोजित है। कायमी ध्वजा के लाभार्थी जिन मंदिर नेणबाई केशव तेजपाल शाह, अचलगच्छ गुरूमन्दिर हीरबाई मेघजी मोमाया व विजयशान्ति सूरीश्वर जी गुरूमन्दिर श्रीमती सुरजदेवी सोनराज कोचर परिवार रायपुर हैं।