कोरबा, 04 मई । माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय में 12वी के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर गाईडेस सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें कोरबा शहर और आस पास के क्षेत्रों के विद्यालयों केे 12वी के विद्यार्थी इस सेमीनार में सम्मलित हुऐ।
इस आयोजन का मुख्यः उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके प्रतिभा एवं रूचि के अनुसार उचित मार्गदर्शन देना तथा उचित विषयों का चयन के साथ-साथ रोजगारमुखी विषयों की जानकारी दी गयी। इस नई शिक्षा नीति के तहत् किस प्रकार के कोर्स का चयन किया जा सकता है, तथा भविष्य में नौकरी की संम्भावनाओं के लिए विद्यार्थीयों में योग्यता विकसित हो, को इस सेमिनार में विषयों के विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक गुण जैसे-समय प्रबंधन, आत्मनिर्भता, व्यक्त्तिव विकास, उपयुक्त भाषा शैली, तत्काल निर्णय लेने की क्षमता आदि बिन्दुओ पर भी विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
इस सेमिनार में उद्बोधन भाषण देते हुए माडर्न कालेज के प्राचार्य डॉं. हाशिम सईद ने विद्यार्थियों को खुद पर भरोसा रखने और किसी भी विषम परिस्थति में हार न मान कर अपने लक्ष्य पर डटे रहने के कई गुर विद्यार्थियों को दिए। प्राचार्य महोदय ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कागजी डिग्री तब तक अर्थहीन है, जब तक विद्यार्थी उस विषय में प्रायोगिक रूप से प्रविणता न प्राप्त कर ले। सभी ग्रेजुएशन कोर्स एवं रोजगारमुखी प्रोफेशनल कोर्स के साथ कम्प्युटर की शिक्षा का होना अनिवार्य है। उन्होने यह भी बताया की माडर्न कालेज के सभी विद्यार्थियों को इसी सोच के तहत कम्प्युटर की शिक्षा दी जाती है।
सहायक प्राध्यापक मो. सैंफ ने कम्प्युटर शिक्षा के नवीनतम पाठ्क्रम तथा तीव्रगति से विकसित होने वाले रोजगार के क्षेत्र में अपनी विशेष योग्यता एवं कप्म्युटर दक्षता के आधार पर उत्कृष्ठ कार्य एवं वेतन प्राप्त कर सकते है। सहायक प्राध्यापिका श्रीमती शुचिस्मिता मुखर्जी ने विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन कोर्स एवं रोजगारमुखी प्रोफेशनल कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। माडर्न कालेज में चल रहे बी.सी.ए., बी.एस.सी (बायों.), बी.एस.सी (सी.एस.), बी.बी.ए., बी.कॉम (सी.ए.), एम.कॉम, डी.सी.ए. पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम, एमएसडब्लू, एम.एस.सी (सी.एस) कोर्सेस के अवधि, इनके अंतर्गत पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी दी।
सहायक प्राध्यापक नीरज गांगुली, कुलसुम बेगम, गजेन्द्र प्रसाद ने विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। उपस्थित विद्यार्थियों के लिए ठंडे पेय एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी। इस सेमिनार के सफल आयोजन का श्रेय सहायक प्राध्यापक धनंजय श्रीवास्तव, जी.एस.सोनी, सद्दाम हुसेन, मंजु मानिकपुरी, आंचल मिश्रा, अंजली महंत का सहयोग रहा। इस सेमिनार में नियमित ग्रेजुएशन कोर्स एवं रोजगारमुखी प्रोफेशनल कोर्स के बीच का अंतर और उपल्बध कोर्स की संपूर्ण जानकरी भी विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इस सेमिनार में विशिष्ठ वक्ताओं एवं अनुभवी प्राध्यापको के द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिये, जिससे की उनकी शंकाओं का निवारण हुआ।
[metaslider id="347522"]