Balod Accident Update : 11 हुई मरने वालों की संख्या, गंभीर तौर पर घायल बच्चे ने भी तोड़ दिया दम

Balod Accident Update : बालोद, 04 मई I धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे में आज देर रात सामने आएं सड़क हादसे में मरने वालो की तादात बढ़ गई हैं। इस दुर्घटना में गंभीर तौर पर जख्मी बच्चे ने भी दम तोड़ दिया हैं। इस तरह इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई हैं। इससे पहले ट्रक और बोलेरो के बीच हुई भिड़ंत में मौके पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था। एक जीवित बचे बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

बता दे की शादी समारोह में शामिल होने कांकेर जा रहा एक परिवार उस वक़्त भीषण हादसे का शिकार हो गया जब उनकी बोलेरो नेशनल हाइवे में जगतरा के पास पहुंची हुई थी। सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे पुलिस गश्ती दल ने सभी शवों को बाहर निकला और अस्पताल भिजवाया। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]