कस्तूरबा विद्यालय में साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कोण्डागांव ,03 मई  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरा कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में नालसा योजना अंतर्गत बच्चों को मैत्रिपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 के तहत् शासकीय कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गांधी वार्ड कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर में प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव सुरेन्द्र भट्ट एवं पीएलव्ही प्रबंध कार्यालय सुनील कुमार मरकाम के द्वारा छात्राओं को शिक्षा का अधिकार,  निःशुल्क विधिक सलाह तथा सहायता, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, माता-पिता के पैतृक संपत्ति में बेटा या बेटी का समानता का अधिकार, बालकों के लिए बने कानूनी अधिकार, मानव तस्करी, भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्य के संबंध में साइबर क्राईम, बाल विवाह, आत्मरक्षा, चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और विधिक सहायता संबंधित जानकारियां भी वितरित की गयी। इस शिविर में अधीक्षिका रगनी मरकाम, पीएलव्ही प्रबंध से रविन्द्र बघेल, पारेश्वर देवांगन एवं छात्रावास की छात्राऐं उपस्थित रहीं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]