वर्धा,03 मई । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में 15 से 30 मई के दौरान सर्जनशीलता संवर्धन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांच से बारह वर्ष तक की आयु के बच्चों को क्ले आर्ट, पेंटिंग, नृत्य और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन गतिविधियों के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज पर नाटक भी तैयार किया जाएगा। शिविर में सहभागिता करने नलाइन पंजीकरण https://tinyurl.com/3cmwnmsu इस लिंक के माध्यम से 5 से 10 मई तक किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय के अभिनवगुप्त संकुल सभागार, प्रदर्शनकारी कला विभाग में शिविर की गतिविधियां सायं 5 से रात्रि 8 बजे के दौरान संचालित की जाएगी। शिविर में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत केवल 50 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9403719542 पर संपर्क किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]