जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा शुरू

महासमुंद ,03 मई । जिले में  सौ बिस्तर जिला अस्पताल में दूसरे सोनोग्राफी मशीन की सुविधा शुरू हो गई है। चूंकि एक ही मशीन से सोनोग्राफी में अव्यवस्था, जांच की संख्या में कमी देखी जा रही थी। लेकिन अब दूसरे मशीन का लोगों को मिलना शुरू हो गया है। इकलौते मशीन में बढ़ते लोड को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने यह व्यवस्था की है।

जिला अस्पताल में काफी समय से एक ही मशीन के जरिए मरीजों की सोनोग्राफी जारी थी।  अस्पताल प्रबंधन की ओर जारी जानकारी के अनुसार दूसरी सोनोग्राफी मशीन 27 अप्रैल से शुरू हुई है। जिससे मरीजों को थोड़ी राहत मिलती है। अब प्रतिदिन 10 से 12 मरीजों की जांच हो रही है।

अस्पताल में एक मशीन से शुरुआत होने के कारण सोनोग्राफी की रफ्तार धीमी थी लेकिन वर्तमान में प्रतिदिन करीब 10 से 12 मरीजों की जांच हो रही है। लाभ लेने वालों में अधिकांश गर्भवती माताएं हैं।