Vedant Samachar

Accident News : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से भिड़ंत, 8 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल…

Vedant Samachar
2 Min Read

कटिहार,06 मई 2025। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। चांदपुर हनुमान मंदिर के पास स्टेट हाइवे 77 पर बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की मक्के से लदे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा समेली के पास हुआ, जहां स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शी और फलका जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल ने बताया कि स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे, जो पूर्णिया जिले के ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी से कुर्सेला के कोशकीपुर में बारात के लिए जा रहे थे।

चांदपुर चौक के पास सड़क पर मक्के का ढेर देखकर स्कॉर्पियो असंतुलित हुई और सामने से आ रहे मक्के से लदे ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में घायल दो लोगों को तुरंत समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक सुपौल जिले के निवासी थे।

Share This Article